
फतेहाबाद। वाजिदपुर स्थित जगजीत सिंह कॉलेज फतेहाबाद में सोमवार को विशेष संक्षिप्त पुनः निरीक्षण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान 18 साल या उससे ऊपर के युवाओं को मतदाता बनाने के लिए पंजीकरण कराया।
तहसीलदार विश्वेश्वर सिंह ने युवा मतदाताओं के पंजीकरण कराकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया और देश की अच्छी सरकार में उनके मतदान की उपयोगिता के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर स्वीप कोऑर्डिनेटर संजय शर्मा ने छात्रों को मतदाता बनने की आयु, फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दी। स्वीप कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 दिसंबर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक चलेगा जो भी पात्र मतदाता है इन दिनों बूथों पर जाकर बीएलओ के माध्यम से पंजीकरण करा सकते है।
कार्यक्रम में प्रबंधक लक्ष्मीकांत वर्मा ने बताया कि विद्यालय में मतदाता पंजीकरण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है जिसमें सभी छात्र-छात्राऐं पंजीकरण करा सकते हैं।
Be the first to comment