Home » डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल में हुआ वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल में हुआ वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

by admin

आगरा। डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन 09 फरवरी 2024 को डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल के खेल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह एवं मुख्य अतिथि ले. कर्नल हिमांशु पाण्डेय ने किया। संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए. के. सिंह ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा स्कूल छात्र/छात्राओं के भविष्य निर्माण के साथ साथ शारीरिक कौशल एवं प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेल भावना का संचार करने का प्रयास करता है।

मुख्य अतिथि ले. कर्नल हिमांशु पाण्डेय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए बच्चों के खेल कौशल की प्रशंसा की। कुल 12 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें यलो हाउस को ओवर ऑल विजेता घोषित किया गया, वहीं हाउस कैप्टन दक्ष प्रधान, बेस्ट एनसीसी ड्रिल के लिये कनिष्का सिंह और मार्च पास्ट विनर आकाश हाउस को भी सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में पदक व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर छात्र काफी प्रसन्न नजर आये। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सी बी जल्दी ने बताया कि संस्थान प्रतिवर्ष छात्रों के लिये इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है।

प्रतियोगिता के समापन पर डीन एकेडमिक एच एल गुप्ता ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. मधुलिका पाण्डेय व नेप्रो किड्स की डॉ. सुधा रानी ने भी कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया। स्पोर्ट्स टीचर डॉ. मुकेश रॉय व अभिषेक चिराग के दिशा निर्देशन में सभी प्रतियोगिताऐं संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न कक्षाओं के 800 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रियंका सेठ, अंकित, दिव्या खंडेलवाल, मुक्ति वरुण, सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Comment