332
पीएम मोदी पर चौतरफा वार हो रहे हैं। तेल की कीमतों ने तो पहलेे ही परेशान कर रखा था, फिर राफेल डील विवाद को हवा मिल गई। विपक्ष ने तो पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी की कोई कसर नहीं रखी, इसके बाद पाकिस्तान से भी राहुल गांधी को समर्थन मिल गया। अब पीएम की मुसीबतों में अन्ना हजारे में इजाफा किया है।
अन्ना ने पीएम मोदी और बीजेपी पर कटाक्ष किया है कि उन्होंने लोकपाल बिल लाने की दम पर चुनाव जीता था पर यह वायदा अब तक पूरा नहीं हुआ है। अन्ना एक बार फिर आंदोलन करने के मूड में आ गए हैं। वे 2 अक्टूबर से एक बार फिर भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं।
हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पिछले चार साल में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही और लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की।