Home » पटाखा व्यापारियों को अनुमति न दिए जाने पर आक्रोशित हिंदू परिषद,भूख हड़ताल की दी चेतावनी

पटाखा व्यापारियों को अनुमति न दिए जाने पर आक्रोशित हिंदू परिषद,भूख हड़ताल की दी चेतावनी

by admin
Angry Hindu council for not allowing firecracker traders, warned of hunger strike

Agra. पटाखा व्यापारियों को पटाखा बाजार लगाने की अभी अनुमति नहीं मिली है, जिससे पटाखा व्यापारी काफी परेशान है और उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है।ऐसे में पटाखा व्यापारियों के समर्थन में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत पूरी तरह से उतरा है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और पटाखा व्यापारियों को पटाखों की दुकान लगाए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की और इस संबंध में एडीएम सिटी को ज्ञापन भी सौंपा।

पटाखा व्यापारियों की आर्थिक स्थिति हो रही है खराब:-

राष्ट्रीय हिंदू परिषद् भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते पटाखा व्यापारियों को दुकान लगाए जाने की अनुमति नहीं मिली है। पहले से ही कोरोना ने व्यापार की कमर तोड़ दी है और पटाखा व्यापारी पिछले 2 सालों से आर्थिक स्थिति से भी जूझ रहे हैं। अगर ऐसे में इस बार उन्हें पटाखे की दुकान लगाने की अनुमति नहीं मिली तो उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।

पटाखों की दूरी से खत्म होगा डेंगू व अन्य बीमारियां:-

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने पटाखा व्यापारियों को पटाखे की दुकान लगाए जाने की अनुमति देने के लिए अपना तर्क भी रखा है। उनका कहना है कि अगर इस बार पटाखे की दुकानें लगेंगी और दीपावली पर पटाखे चलाए जाएंगे तो उसके धुंए से डेंगू के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी खत्म हो जाएंगी।

हर्षोल्लास से मना सके दीपावली:-

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि सभी लोग जो हर्षोल्लास से दीपावली मनाते हैं, इसके लिए पटाखा व्यापारियों का भी ख्याल रखना होगा।उन्हें पटाखे की दुकान लगाने की अनुमति दी जाए ,इससे उनके चेहरे पर भी खुशी लौट सके।

Angry Hindu council for not allowing firecracker traders, warned of hunger strike

मांग ना माने जाने पर होगी भूख हड़ताल:-

राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत के अध्यक्ष गोविंद पाराशर का कहना है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया और पटाखा व्यापारियों को अनुमति नहीं दी तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे क्योंकि व्यापारियों के पास पटाखों का स्टॉक पड़ा हुआ है। कम से कम उस स्टॉक को बेचने की अनुमति तो प्रशासन को देनी चाहिए।

Related Articles