Home » पुजारी प्रकरण में कोई कार्यवाई न होने पर नाराज़ परिजनों ने राज्यमंत्री से की मुलाक़ात

पुजारी प्रकरण में कोई कार्यवाई न होने पर नाराज़ परिजनों ने राज्यमंत्री से की मुलाक़ात

by admin

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज में पुजारी प्रकरण की चल रही जांच को 17 दिन बीत गए हैं लेकिन इस मामले में कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है। पुजारी देवेंद्र झा की मौत के खुलासे के लिए एसएन प्रशासन की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी ने एसएन प्रशासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन अभी तक इस जांच रिपोर्ट पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इससे मृतक पुजारी के परिजन काफी नाराज हैं।

इस पूरे मामले की पैरवी कर रहे पुजारी देवेंद्र झा के परिजन व हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने शनिवार को राज्यमंत्री उदय भान चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुन्ना मिश्रा ने पूरे प्रकरण की उन्हें जानकारी दी और इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही ना होने पर अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।

बताते चलें कि 12 फरवरी को रावत पाड़ा स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी देवेंद्र झा का शव एसएन मेडिकल कॉलेज की 7 मंजिला इमारत के बेसमेंट में मिला था। बताया जाता है कि 7 फरवरी को वे एसएन मेडिकल कॉलेज में अपनी जांच कराने के लिए आए थे, उसी दौरान उन्हें जांच के लिए तीसरी मंजिल स्थित पैथोलॉजी लैब ले जाया गया। दूसरी मंजिल पर पहुंचते ही उन्हें चलने में दिक्कत होने पर परिजन उन्हें वहीं बैठा कर पर्चा लेकर चले गए थे। जब लौटकर आए तो देवेंद्र झा वहां मौजूद नहीं थे और उसके 5 दिन बाद उनका शव मेडिकल कॉलेज के बेसमेंट में मिला।

इस पूरे मामले को राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने गंभीरता से सुना और इस मामले में उचित कार्रवाई होने का आश्वासन दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मृतक पुजारी देवेंद्र झा के साथ इंसाफ होगा। राज्यमंत्री उदय भान सिंह से आश्वासन मिलने के बाद हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने उम्मीद जताई है कि इस मामले में कोताही नहीं बरती जाएगी लेकिन उन्होंने आगाह किया है कि अगर मृतक पुजारी देवेंद्र झा को इंसाफ नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles