Home » नहरों की सफ़ाई न होने से नाराज़ भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन

नहरों की सफ़ाई न होने से नाराज़ भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन

by admin

आगरा। नहरों की सफाई नहीं होने पर किसान संघ के पदाधिकारियों का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को भारतीय किसान संघ प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगरा टर्मिनल नहर में खड़े होकर प्रदशर्न किया। इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जल्द ही नहरों की सफाई किए जाने और समय पर किसानों को पानी देने की मांग की।

भारतीय किसान संघ के प्रान्त अध्यक्ष मोहन सिंह चाहर ने का कहना है फसल बुवाई का समय आ गया लेकिन अभी तक नहरों की सफाई नही हो पाई है। समय पर सफाई हो गई होती तो किसानों को नहरों में पानी मिल जाता जिससे किसानों को खेती करने में कोई दिक्कत न हो। मोहन सिंह चाहर का कहना है कि हर बार प्रशासन को ज्ञापन देकर नहरों की सफाई के लिए याद दिलाया जाता है और इसके बाद नहरों की सफाई होती है लेकिन यह भी भ्रष्टाचार से अछूता नही रहता।

मोहन सिंह चाहर ने मांग की है कि जल्द से जल्द नहरों की सफाई हो और समय पर किसानों को नहरों में टेल तक पानी उपलब्ध कराया जाय नही तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर मोहन सिंह चाहर के साथ जलसिंह फ़ौजदार, रामवीर, महावीर प्रधान, रतन सिंह,हमबीर सिंह, रोहित चौधरी, टीकाराम सिंह, चंदन सिंह, मदन सिंह आदि प्रमुख किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment