Home » प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा की गोली मारकर की हत्या, हुआ फ़रार

प्रेम विवाह से नाराज भाई ने जीजा की गोली मारकर की हत्या, हुआ फ़रार

by admin

Agra. थाना सदर इलाके के रोहता गांव में सगे साले ने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साला मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए। वहीं इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना सोमवार देर रात थाना सदर के रोहता गांव की है। उस समय सनसनी फैल गई जब सगे साले ने अपने ही जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद साला मौके से भाग निकला। बताया जा रहा है म्रतक राज अपनी पत्नी रामा के साथ किराये पर रोहता गांव में रह रहा था। राज ने करीब 10 माह पहले लव मैरिज की थी। इसी बात से रामा का छोटा भाई नाराज था। इसी नाराजगी के चलते उसके सगे छोटे भाई ने अपने जीजा के सीने में गोली मार दी। मृतक राज बाड़ी बसेड़ी क्षेत्र का रहने वाला है और रामा थाना जगनेर के तांतपुर इलाके की रहने वाली है।

घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर साले की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment