उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस कर्मियों की रेपुटेशन को लेकर एक इंस्पेक्टर द्वारा अधीनस्थों को फरमान सुनाया गया है। इस फरमान में पुलिस कर्मियों को जो आदेश दिया गया है वह सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल कानपुर में गोविंदनगर थाने के इंस्पेक्टर का रविवार को सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब फरमान वायरल हो गया।
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल फरमान में इंस्पेक्टर ने आदेश दिया है कि थाने में तैनात सभी आरक्षियों (ड्यूटी या बगैर ड्यूटी) को थाना परिसर में सादा कपड़ों में घूमते या ईयरफोन लगाकर बात करते देखा गया तो रिपोर्ट ऊपर भेज दी जाएगी।जब बगैर ड्यूटी भी आदेशों का पालन करने की अनिवार्यता कर दी गई तो पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई और इस पर किसी ने आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद इस फरमान को देखकर हर कोई दंग है कि आखिर बिना ड्यूटी के कैसी अनिवार्यता।
लेकिन बाद में जब थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुंशी की गलती से आदेश में ‘बिना ड्यूटी’ लिख गया था। वर्क लोड ज्यादा होने की वजह से हस्ताक्षर करने से पहले आदेश को पढ़ा नहीं गया था। जिसके चलते यह आदेश वायरल हुआ और लोगों तक गलत मैसेज पहुंचा। हालांकि अब संशोधन करा दिया गया है।