Home » सर्राफ़ व्यवसायी के यहां काम करने वाला कर्मचारी 24 किलो चांदी लेकर हुआ था फ़रार, हुआ गिरफ़्तार

सर्राफ़ व्यवसायी के यहां काम करने वाला कर्मचारी 24 किलो चांदी लेकर हुआ था फ़रार, हुआ गिरफ़्तार

by admin
An employee working with a bullion trader had absconded with 24 kg of silver, was arrested

Agra. 24 किलो चांदी लेकर फरार हुए सर्राफ व्यवसायी के यहाँ काम करने वाले कर्मचारी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कर्मचारी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है और दोनों से लगभग 23 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद की है। एसपी सिटी ने इस मामले का खुलासा प्रेसवार्ता के दौरान किया।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। एसपी सिटी आगरा विकास कुमार ने बताया कि विनोद कुमार नाम के व्यापारी ने 5 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहाँ कार्यरत कर्मचारी संजय लगभग 24 किलो चांदी लेकर गायब हो गया है। उसने बताया कि कर्मचारी संजय स्कूटी में चांदी लेकर आ रहा था लेकिन स्कूटी लेकर वो गायब हो गया है। इस शिकायत पर कोतवाली पुलिस अभियुक्त की खोजबीन में जुट गई। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को संजय को उसके साथी रिंकू के साथ गिरफ्तार किया जिनके पास से 23 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles