Home » बीमार मरीज का हवाला देकर बुलाई एंबुलेंस, फिर उसी के खाते से दो लाख रुपये पार

बीमार मरीज का हवाला देकर बुलाई एंबुलेंस, फिर उसी के खाते से दो लाख रुपये पार

by admin
An ambulance called by referring to a sick patient, then crossed two lakh rupees from his account

आगरा (26 May 2022 Agra News)। आगरा में साइबर क्राइम का नया तरीका। मरीज बीमार है कहकर एंबुलेंस मंगाई, फिर एंबुलेंस संचालक के खाते से दो लाख रुपये पार।

साइबर अपराधियों ने लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए नए-नए तरीके खोज निकाले हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने एंबुलेंस सेवा संचालक को अपना निशाना बनाया है। साइबर अपराधियों ने एंबुलेंस लेने के नाम पर उसके खाते से दो लाख रुपये निकाल लिए।

मरीज को लखनऊ शिफ्ट करना है
आवास विकास सेक्टर 16 में दिनेश कुमार रहते हैं। वह एंबुलेंस सेवा के संचालक हैं। उन्होंने एसएसपी को बताया कि 16 मई को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को फौजी बताया। कहा कि मरीज को विजय नगर कॉलोनी स्थित नर्सिंग होम से लखनऊ शिफ्ट करना है। मरीज के लिए एसी एंबुलेंस चाहिए। इस पर उन्होंने एंबुलेंस भेज दी। अस्पताल के बाहर एंबुलेंस दो घंटे खड़ी रही लेकिन मरीज नहीं आया। बाद में कहा कि वह आॅनलाइन भाड़ा ट्रांसफर कर रहा है। इसके लिए मोबाइल पर लिंक भेजा है।

लिंक क्लिक करते ही रुपये पार
एंबुलेंस सेवा संचालक के लिंक पर क्लिक करते ही उसके खातों से 11 बार में दो लाख रुपये कट गए। यह देखकर एंबुलेंस संचालक के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles