Home » कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव, मचा हड़कंप

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव, मचा हड़कंप

by admin

आगरा। जनपद के थाना निबोहरा क्षेत्र के बालकिशन कोल्ड स्टोरेज में उस समय हड़कंप मच गया। जब सुबह सुबह कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस के रिसाव की दुर्गंध लोगों को आई। दुर्गंध आने से कोल्ड स्टोरेज में मौजूद आलू किसान और मजदूर मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आलू किसान और मजदूर कोल्ड स्टोरेज से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। किसानों और मजदूरों ने गैस रिसाव की सूचना कोल्ड स्टोरेज मालिक और फायर विभाग को दी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गयी। पुलिस और दमकल कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। फिलहाल फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम अमोनिया गैस के रिसाव को रोकने में लगी हुई है। अमोनिया गैस के रिसाव से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्रीय ग्रामीण कहते हैं कि गैस रिसाव होने से काफी परेशानियां हो रही है। सांस लेने में भी लोगों को दिक्कतें आ रही हैं। एहतियातन लोगों के स्वास्थ्य के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। वही पुलिस ने भी कोल्ड स्टोर में जाने पर रोक लगा दी है। वही खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मचारी अमोनिया गैस के रिसाव को दुरुस्त करने में लगे हुए थे

Related Articles

Leave a Comment