Home » अमित शाह का अगले 10 दिनों में 7 बार यूपी दौरा, 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी शुरुआत

अमित शाह का अगले 10 दिनों में 7 बार यूपी दौरा, 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी शुरुआत

by admin
Amit Shah will visit UP 7 times in the next 10 days, will start from Prayagraj on December 24

अमित शाह के यूपी दौरे की शुरुआत 24 दिसंबर को प्रयागराज से होने जा रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसी सप्‍ताह से यूपी का तूफानी दौरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। उनके दौरे की शुरुआत 24 दिसंबर को प्रयागराज से होगी और यह दौरा 4 जनवरी 2022 तक चलेगा।दौरे में शाह 21 सभाएं और तीन रोड शो करने वाले हैं।इन सभाओं और‌ रोड शो के माध्यम से 140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

बीजेपी की रणनीति के अनुसार एक सभा में सात विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे जिनके अंतर्गत तीन ओबीसी बहुल विधानसभा क्षेत्र, साथ ही दो शहरी क्षेत्र, एक अनुसूचित जाति क्षेत्र और एक मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र शामिल होगा।दौरे के तहत तीन रोड शो आखिरी 3 दिनों में आयोजित किए जाएंगे। अयोध्या,गोरखपुर और बरेली में यह रोड शो होंगे। हालांकि अमित शाह पहले अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे, इसके बाद रोड शो करेंगे।

उत्तर प्रदेश में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।शाह की इस तूफानी यात्रा में आगामी चुनावों के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी देर शाम तक बैठकें होंगी। दरअसल भाजपा प्रमुख के रूप में शाह के नेतृत्व में पार्टी ने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत प्राप्त किया था और 2019 में 80 में से 67 लोकसभा सीटें भी जीती थीं। शाह 2014 में जब उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तब भाजपा ने यूपी में 73 लोकसभा सीटों पर। विजय पाई थी।

Related Articles