आगरा। संगठन को मजबूती देने और आगामी लोकसभा चुनाव की जीत का मंत्र देने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ अपने संगठन के सूरमा राष्ट्रीय संगठन सहमंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के साथ आगरा फतेहाबाद रोड स्थित होटल में समीक्षा बैठक कर रहे हैं। बैठक में भाजपा के बृज क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और अवध क्षेत्र के लिए चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
2019 के चुनाव की तैयारी के लिए मंत्रणाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस बैठक में आगरा के सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ रामशंकर कठेरिया भी मौजूद रहे। बैठक में सभी समिति के लगभग 35 सूरमाओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। हर हाल में आगामी लोकसभा चुनाव में जीत तय करने को लेकर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सभी को जीत का मंत्र बताते हुए आम आदमी के बीच रहना, आम आदमी की बात और चिंता करना साथ ही आम आदमी के विकास में सहभागी बनने का निर्देश दिया।
सीएम योगी ने केंद्र सरकार के 4 साल और प्रदेश सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। राष्ट्रीय सह महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने संगठनात्मक स्तर से बूथ लेवल तक कैडर की मजबूती की बात रखी। बूथ कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क करने के लिए मंडल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारियों की बूथ प्रवास की योजना का खाका खींचा।
भाजपा नेताओं का कहना था कि विपक्ष का एक ही मंत्र और एक ही तंत्र है कि मोदी को हटाओ। मोदी के डर से सब एक हो रहे हैं और यही विपक्ष का एजेंडा है लेकिन उसके बाद क्या, यह जनता भली भांति जानती है। इसलिए नकारात्मक शक्तियों का मजबूती से मुकाबला करना है। आम आदमी की चिंता ही जीत का मूलमंत्र है और उसी पर काम करना है।