आगरा। आगरा की तहसील एत्मादपुर पर संग्रह अमीन संगठन ने एक दिवसीय धरना दिया। उनका धरना साथी संग्रह अमीन के साथ हुई बकायदार द्वारा मारपीट और लूट को लेकर था।
दरअसल 4 दिन पूर्व तहसील के संग्रह अमीन गिरीश चंद तहसील क्षेत्र के नरायच बकायेदारों से उगाही के लिए गए थे, तभी एक बकायदार ने गिरीश चंद के साथ मारपीट कर दी और उनके जेब में रखें उगाही के ₹15000 लूट लिए, जिसकी तहरीर संग्रह अमीन गिरीश चंद्र ने थाना एत्माद्दौला में इसकी तहरीर दी लेकिन पुलिस ने लूट का मुकदमा कायम करने से मना कर दिया। जिसके बाद अमीन ने कई बार फोन पर एसडीएम एत्मादपुर गरिमा सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
तहसील कार्यालय पर धरना दे रहे संग्रह अमीन का कहना था कि पुलिस और एसडीएम एत्मादपुर तथा तहसीलदार उनके मामले में संग्रह अमीनों का सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि वह खुद तहसील कर्मी हैं। धरना दे रहे अमीनो का कहना था कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि गई तो जिले के सभी संग्रह अमीन एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पर धरना देंगे।