Home » बाजार से कम कीमत पर यहां होती है सभी तरह की ख़ून की जांच, डॉक्टर फ़ीस भी मात्र 80 रुपये, सैंपलिंग की भी सुविधा

बाजार से कम कीमत पर यहां होती है सभी तरह की ख़ून की जांच, डॉक्टर फ़ीस भी मात्र 80 रुपये, सैंपलिंग की भी सुविधा

by admin
All types of blood tests are done here at a lower cost than the market, doctor fee is only 80 rupees, sampling facility is also available.

आगरा। नगर निगम द्वारा गरीबों को कम कीमतों पर बेहतर चिकित्सा सुविधा व रियायती दरों पर उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए स्मार्ट हेल्थ सेंटर शुरू किया गया है, जहां आप विभिन्न प्रकार की जांच और दवाइयां बहुत ही कम कीमत पर ले सकते हैं। इस योजना के तहत महापौर नवीन जैन ने नगर निगम परिसर में स्मार्ट हेल्थ सेंटर की अत्याधुनिक सेंट्रल लैब की शुरुआत की थी, जिससे आगरा के लोगों को राहत मिल रही है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

स्मार्ट हेल्थ सेंटर (मोहल्ला क्लीनिक) के तहत नगर निगम परिसर में शुरू की गई यह जांच लैब अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस है। इस लैब में लगाई गई मशीनें यू एस की है और इन जांच मशीनों की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपये है। देश के केडी हॉस्पिटल मुम्बई के बाद आगरा दूसरा शहर है जहाँ इन मशीनों के माध्यम से आम जनमानस के लिए इस तरह की सुविधा शुरू की गई है।

700 प्रकार की होती हैं जांच

इस लैब में 700 प्रकार की रक्त व स्वास्थ्य से संबंधित जांच हो रही हैं। साथ ही मरीज को तुरंत ही जांच रिपोर्ट मिल जाती है। इस लैब में 1 घंटे में 18 मरीजों तक की जांच हो सकती है। इस लैब में लगी अत्याधुनिक जांच मशीनों की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपए है।

मिल रहा सस्ता इलाज

आर्थिक कमजोरी के अभाव में शहर का कोई व्यक्ति इलाज से अछूता न रहे इसलिए स्मर्ट हेल्थ सेंटर (मोहल्ला क्लीनिक) की शुरुआत की गयी थी। जहाँ एक ही छत के नीचे मरीज अपने स्वास्थ्य का परीक्षण, बीमारी से संबंधित सभी प्रकार की जांच जो सरकार द्वारा तय की गई दरों पर और जन औषधी केंद्र से कम कीमत पर दवाइयां मिल सकेगी। इस लैब में अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है, जिनके माध्यम से 2 मिनट में ही मरीज को उसकी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट मिल जायेगी।

यहां बनाए गए हैं सेंटर

स्मार्ट सिटी आगरा की स्मार्ट पहल स्मार्ट हेल्थ सेंटर में 40 में नजर का चश्मा, दातों का ईलाज और मात्र रू 80 में डॉक्टर परामर्श ले सकते हैं। घर से सैंपल के लिए 9389813002 पर संपर्क कर सकते हैं। आगरा शहर में कुल 7 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें नगर निगम, गधा पाड़ा बेलनगंज, हनुमान मंदिर क्रासिंग खंदारी, सेंट्रल पार्क आवास हैं।

Related Articles