Home » प्रदेश भर में इस दिन से शुरू होंगी सभी क्लासेस, शासन ने जारी किया पत्र

प्रदेश भर में इस दिन से शुरू होंगी सभी क्लासेस, शासन ने जारी किया पत्र

by admin

आगरा। कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग 11 माह से भी अधिक समय से बंद सभी परिषदीय और निजी स्कूलों को खोलने का निर्णय शासन ने ले लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा जारी पत्र के मुताबिक शिक्षा विभाग प्रदेश भर में 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खोलने जा रहा है जबकि कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में 1 मार्च से शिक्षण कार्य शुरू होगा।

शासन ने यह निर्णय प्रदेश में कोरोना महामारी को काबू में आने और संक्रमित के कम होते आंकड़े को देखने के बाद लिया है। शासन द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोविड-19 का पालन करते हुए स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। निजी स्कूल की सभी संस्थाओं ने सरकार के इस आदेश का स्वागत किया है।

निजी स्कूल के संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2020-21 का सत्र समाप्त होने से पहले सरकार द्वारा स्कूल खोले जाना स्कूल प्रशासन और छात्र दोनों के हित में है। स्कूल खोलने के बाद आवश्यक कार्य, परीक्षा और सत्र का बेहतरीन तरीके से समापन हो सकेगा। निजी स्कूलों ने शिक्षण कार्य शुरू हो जाने के बाद भी ऑनलाइन एजुकेशन जारी रखने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि जिन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को इन हालातों में स्कूल भेजने से डर रहे हैं तो उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी।

Related Articles