Home » डंपर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा भीड़ का आक्रोश, जाने क्यों

डंपर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा भीड़ का आक्रोश, जाने क्यों

by admin
Old man dies after being hit by dumper, police reached the spot, had to face the anger of the crowd, know why

आगरा। शमशाबाद रोड पुलिस चौकी एकता थाना ताजगंज बरौली अहीर पर गिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। गिट्टी से लदे डंपर पर आगे – पीछे नंबर मौजूद नहीं था। मृतक व्यक्ति का नाम बनवारी लाल कटारा बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। इस दौरान उन्हें मौके पर मौजूद लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। वहीँ मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक सामाजिक व्यक्ति थे। सुबह 4 बजे उठकर आसपास के मंदिरों पर दर्शन करने जाते थे और यहां भी दर्शन करने आए थे लेकिन तभी यह हादसा हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस को वहां मौजूद भीड़ का आक्रोश भी झेलना पड़ा। मंदिर पर आक्रोशित भीड़ ने पुलिस व प्रशासन पर आरोप लगाए कि लापरवाही के चलते रात के साथ-साथ उजाले में भी अवैध रूप से कई डंपर तेजी से दौड़ते हुए चलते हैं। डंपर चालकों को कोई भी डर नहीं है क्योंकि इन्हें कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है। गुस्साए लोगों ने एकता पुलिस चौकी का नाम लेते हुए कहा कि यहां पर पूरी रात भर यह धंधा चलता है।

Old man dies after being hit by dumper, police reached the spot, had to face the anger of the crowd, know why

वहीं मौके पर पहुंचे आगरा एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बनवारी लाल कटारा (उम्र 68 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक रक्षा विभाग से सेवानिवृत्त थे। डंपर की चपेट में आने से इनकी मौत हुई है। परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, साथ ही परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा भी पंजीकृत किया जा चुका है।

Related Articles