आगरा। उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध श्रीरामलीला महोत्सव में इस वर्ष राजा दशरथ की भूमिका नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और बीएन ग्रुप के चेयरमैन अजय अग्रवाल निभाएंगे। उनकी पत्नी श्रीमती कल्पना अग्रवाल रानी कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी। श्रीरामलीला कमेटी ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि अजय अग्रवाल के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि रामलीला 6 सितंबर, अनंत चतुर्दशी के दिन से प्रारंभ होगी, जिसमें अजय अग्रवाल दशरथ की भूमिका को जीवंत करेंगे। अजय अग्रवाल ने इस भूमिका को स्वीकार करते हुए इसे अपने पूर्वजों के संस्कार और आशीर्वाद का परिणाम बताया। उन्होंने इस जिम्मेदारी को गौरवपूर्ण बताते हुए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
अजय अग्रवाल बीते दिनों चर्चित कवि कुमार विश्वास के काव्य समारोह के आयोजन के चलते चर्चाओं में रहे थे। उनका देशभर में सफल व्यावसायिक नेटवर्क है।
श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, भगवान दास बंसल, विजय अग्रवाल, मुकेश जौहरी, संजय सादाबाद, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, ताराचंद, छोटे लाल बंसल सहित कई पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।