- 6 जून को अग्रवाल संगठन कमला नगर द्वारा संचालित सत्य प्रकाश विकल चेरिटेबिल नेत्रालय में नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन पंजीकरण शिविर का होगा आयोजन
आगरा। अग्रवाल संगठन कमला नगर द्वारा 6 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक 11वां निःशुल्क नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल संगठन कमला नगर द्वारा संचालित सत्य प्रकाश विकल चेरिटेबिल नेत्रालय, चांदनी चैक कमला नगर में आयोजित शिविर में ऑंखों से सम्बंधित सभी समस्याओं का वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किया जाएगा। साथ ही सर्वसमाज के असहाय मोतियाबिन्द के मरीजों का पंजीकरण किया जाएगा, जिनका ऑपरेशन संस्था द्वारा उच्च स्तरीय फेको तकनीक से निःशुल्क किया जाएगा।
यह जानकारी संगठन के पदाधिकारियों ने कमला नगर स्थित महाराजा अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में दी। सुनील विकल, अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल व संयोजक मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि असहाय व जरूरतमंद मरीजों का परीक्षण, दवाएं व ऑपरेशन सभी निशुल्क होंगे। अभी तक पिछले पांच वर्षों में संगठन द्वारा लगभग 10 हजार ऑपरेशन व दो लाख मरीजों का परीक्षण निःशुल्क कराए जा चुके हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि अधिक से अधिक मरीज इसका लाभ उठाएं। मरीज अधिक होने पर शिविर का समय भी बढ़ाया जाएगा। समय और सीमा का कोई बंधन नहीं है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, एसएस अग्रवाल, सुनील विकल, संयोजक मुरारीप्रसाद अग्रवाल, अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल, राकेश मंगल, श्रीराम अग्रवाल, कौशल किशोर सिंघल, महामंत्री रामकुमार जिंदल, पियूष अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रवीन मित्तल, मीडिया प्रभारी रैलेश अग्रवाल, जीवन लाल मित्तल, दिलीप गोयल आदि उपस्थित थे।