Home » ब्यूटी कांटेस्ट मिस्टर एंड मिस आगरा, सीजन -11 व यूपी आइकॉन्स अवार्ड में चमकेंगे आगरा के सितारे

ब्यूटी कांटेस्ट मिस्टर एंड मिस आगरा, सीजन -11 व यूपी आइकॉन्स अवार्ड में चमकेंगे आगरा के सितारे

by pawan sharma

आगरा। आरोही इवेंट्स द्वारा आयोजित होने जा रहे ब्यूटी कांटेस्ट मिस्टर एंड मिस आगरा, सीजन -11 व यू.पी आइकॉन्स अवार्ड की प्रेस वार्ता व पोस्टर विमोचन ब्रजभोग मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट के प्रांगण में संपन्न। संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था पिछले 10 वर्षों से मिस्टर एंड मिस आगरा का आयोजन करती आ रही है, जिससे आगरा शहर के बच्चों को बड़ा प्लेटफार्म व अपना हुनर दिखाने का मौक़ा मिलता है, साथ ही विजेताओं को आगे काम करने का मौक़ा मिलता है। जैसे एल्बम सॉंग, सीरियल आदि काफ़ी बच्चे इस टाइटल को जीत कर मुंबई इंडस्ट्री में काम कर रहे है। संस्था ने मिस्टर एंड मिस आगरा – 11 का ऑडिशन 9 मार्च को ब्रजभोग मिष्ठान भंडार एवं रेस्टोरेंट में रखा है व सेमी फाइनल 16 मार्च को रखा है। सेमी फाइनल में चुने गये प्रतिभागियों को 5 दिन की ग्रूमिंग क्लासेज़ दी जाएँगी और फाइनल के राउंड तैयार कराये जाएँगे। ग्रैंड फिनाले 23 मार्च को किया जाएगा।

ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रिटी के रूप में उपस्थित होंगी मशहूर अभिनेत्री व मॉडल शेफाली ज़रीवाला। ये बच्चों से रूबरू होंगी व कुछ टिप्स भी देंगी और अपने कैरियर की राह को शेयर करेंगी।

उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य रंजीत सामा ने बताया कि आरोही संस्था द्वारा इस वर्ष उत्तर प्रदेश के आइकॉन्स को अवार्ड देकर नवाज़ा जाएगा जिसका शीर्षक होगा यू.पी.आइकॉन अवार्ड 2024। इस अवार्ड के लिए सभी अपने प्रोफाइल संस्था को दिनांक 10/03/24 तक भेज सकते है। मिस्टर एंड मिस आगरा में विजयी प्रतिभागियों को आर.ऐ मूवीज़ के यूट्यूब चैनल में काम करने का मौक़ा दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में जीतने वाली मिस आगरा को एल्बम में काम करने का मौक़ा, गोल्ड प्लेटेड क्राउन, सेश , मोमेंटो, पोर्टफोलियो, गिफ्ट , सर्टिफिकेट, कूपन व ट्रिप और मिस्टर आगरा को एल्बम में काम करने का मौक़ा, गोल्ड प्लेटेड लोकेट, सेश , मोमेंटो, पोर्टफोलियो, गिफ्ट , सर्टिफिकेट, कूपन व ट्रिप मिलेगी।

पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के सदस्य रणजीत सामा, विनीत बवानिया निदेशक ,आई.आई.एफ़.टी, निधि सोनी, हेमा बैजल, योगेन्द्र कुमार गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, ट्रेंडी बुटीक अनूप कुमार, अरविंद गुप्ता, डॉ महेश धाकड, अनुराग सिंह व शिवम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment