Home » बजट से नाराज आगरा के शू कारोबारी, भाजपा के ख़िलाफ़ मोर्चा, मतदान को लेकर किया ये ऐलान

बजट से नाराज आगरा के शू कारोबारी, भाजपा के ख़िलाफ़ मोर्चा, मतदान को लेकर किया ये ऐलान

by admin
Agra's shoe businessmen angry with the budget, front against BJP, made this announcement regarding voting

Agra. आगरा के जूता व्यवसायियों को भारत सरकार के बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन यह उम्मीद है पूरी तरह से उस समय टूट गई है। आगरा के शू कारोबारियों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाले बजट वाली अटेची से घरेलू जूता व्यवसायियों के लिए कोई राहत वाली खबर नहीं आई, न ही उन्हें किसी तरह की रियायत दी गई जिसके विरोध में अब आगरा शू फैक्टर्स फेडरेशन व अन्य जूता उद्योग से जुड़ी संस्थाओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विरोध प्रदर्शन के बाद भी मांगों पर किसी भी तरह का ध्यान न दिए जाने से नाराज जूता व्यवसाई भाजपा के खिलाफ नोटा का प्रयोग करने की बात कह रहे हैं।

आगरा शूज फैक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गगन दास रमानी के अनुसार उन्होंने भाजपा पार्टी को अपनी मांगों से अवगत कराया था लेकिन पार्टी ने उनकी मांगों पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया है। इसीलिए 5 फरवरी को ब्रज क्षेत्र कार्यालय का घेराव कर सभी जूता व्यवसाई अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे। सरकार को दिखाया जाएगा कि इस बजट से शूज व्यवसायी संतुष्टि नहीं है। क्योंकि पहले ही सरकार की ओर से 12% जीएसटी कर दिया गया है जो कि पहले 5% हुआ करता था।

शू फेडरेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा ने हद कर दी है। पहले 12% जीएसटी बढ़ाकर बड़ा जख्म दिया और फिर बजट में भी किसी भी तरह की राहत न देकर जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 5 तारीख को बृज क्षेत्र कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद भी कोई हल नहीं निकलता तो इस चुनाव में शूज फेडरेशन से जुड़े व्यापारी भाजपा के विरोध में नोटा का प्रयोग करेंगे।

Related Articles