Home » 63वें रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में आगरा के इस अधिकारी को मिला सम्मान

63वें रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में आगरा के इस अधिकारी को मिला सम्मान

by admin

आगरा। पिछले दिनों रेलवे की सुरक्षा को लेकर रेलवे की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रेलवे की ओर से यह प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है। इस प्रतियोगिता में सभी जोन से रेलवे अधिकारियों ने शिरकत की थी। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से आगरा रेल मंडल के सीनियर डीएसटी योगेश कुमार मित्तल ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।

इस प्रतियोगिता का विषय था रेलवे सुरक्षा इस विषय पर सभी लोगों ने रेलवे की सुरक्षा को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर अपने-अपने विचार दिए थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को आगरा रेल मंडल के सीनियर डीएसटी योगेश कुमार मित्तल के सुझाव काफी पसंद आए। इसलिए उन्हें इस प्रतियोगिता में विजय श्री हासिल हुई।

भोपाल में आयोजित हुए 63वें रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में केंद्र सरकार के मंत्री मनोज सिन्हा ने आगरा रेल मंडल के सीनियर डीएसटी योगेश कुमार मित्तल को रेल मंत्री अवॉर्ड्स सम्मानित किया। इस सम्मान को पाकर आगरा रेल मंडल के सीनियर डीएसटी योगेश कुमार मित्तल काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं उनका कहना है कि इस सम्मान से पूरे देश में आगरा रेल मंडल का नाम रोशन हुआ है।

मून ब्रेकिंग से वार्ता करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डीएसटी योगेश कुमार मित्तल ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में रेलवे की सुरक्षा कैसे बढ़ाई जाए नई-नई तकनीकों का कैसे उपयोग किया जा सकता है इसको लेकर उन्होंने अपने विचार रखे थे। इस प्रतियोगिता से जुड़े रेलवे अधिकारी अधिकारियों की ज्यूरी को यह सुझाव काफी पसंद आए इसलिए उन्होंने इस सम्मान से उन्हें नवाजा है।

आगरा रेल मंडल के सीनियर डीएसटी का कहना था कि वर्तमान में जो नई तकनीक सुरक्षा के लिए इजाज की हैं उन्हें जल्द से जल्द रेलवे में लागू किया जाए तो रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे ट्रैक में होने वाले फैक्चर और आग लगने की घटनाओं को रोका जा सकता है।

Related Articles

Leave a Comment