Home » आगरा की बेटी पारुल कश्यप ने किया यूपी का नाम, भारत आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

आगरा की बेटी पारुल कश्यप ने किया यूपी का नाम, भारत आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

by admin

मुम्बई। रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन ने 6 मार्च 2020 को अपना पांचवा भारत आईकॉन अवॉर्ड 2020 इस्कॉन सभागार मुम्बई में आयोजित किया। राट्रीय श्रेणी में मॉडलिंग, अभिनय, फैशन, नृत्य जैसी विभिन्न श्रेणियों में विशिष्ट प्रदान के लिए दिए जाने वाले इस अवॉर्ड में आगरा की बिटिया पारुल कश्यप मोदी को मॉडलिंग के लिए बेस्ट मॉडल 2020 का भारत आइकॉन अवॉर्ड, दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो मुम्बई के डायरेक्टर नीरज अग्रवाल औऱ सामाजिक कार्यकर्ता आमला रुजा द्वारा दिया गया।

पारुल कश्यप के पिताजी राधेश्याम कश्यप निवृत्त सेंट्रल गवर्मेंट अफसर है और आगरा के शाहगंज इलाके में रहते है, पारुल ने 2016 में गुजरात में शादी कर अपना मॉडलिंग कॅरियर शुरू किया था। पारुल कश्यप ने विभिन्न उत्पाद के लिए टीवी ऐड्स, प्रिंट एड्स, कैटलॉग शूट के साथ-साथ कंसेप्ट बेस मॉडलिंग, सौंदर्य प्रतियोगिता, रैंप वॉक और दुल्हन मॉडलिंग में शानदार काम किया है।

पारुल कश्यप मोदी 2016 में नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपो में भी सेकेंड रनर-अप आकर अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं।

इस अवसर पर रॉयल हेरिटेज के संस्थापक अखिल बंसल, बॉलीवुड गायक सुदेश भोंसले, फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा, फिल्म निर्माता मंसूर सुवागी, तानाजी फिल्म के बाल कलाकार आरुश नंद, टीवी अभिनेत्री हिना खान के साथ-साथ ग्लैमर और उद्योग जगत के विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Related Articles