Home » आगरा के 46 अस्पताल सीएमओ की रडार पर, भेजे गए नोटिस

आगरा के 46 अस्पताल सीएमओ की रडार पर, भेजे गए नोटिस

by admin
Agra's 46 hospitals on CMO's radar, notices sent

Agra. बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर आगरा शहर के लगभग 46 हॉस्पिटल सीएमओ आगरा की रडार पर आ गए हैं। सीएमओ आगरा ने इन 40 हॉस्पिटलों को नोटिस जारी किया है। आगरा में 450 से अधिक हॉस्पिटल हैं, इन हॉस्पिटलों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कराई जा रही है। मानकों की जांच के साथ ही हॉस्पिटलों में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की हकीकत भी परखी जा रही है।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि चार टीमों ने 89 हास्पिटलों का निरीक्षण किया। इसमें से 46 हॉस्पिटल ऐसे थे जिनमें बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण मानकों के अनुसार नहीं हो रहा था। आपरेशन​ थिएटर से लेकर वार्ड में बायोमेडिकल वेस्ट बिखरा हुआ था। इन 46 हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस दिया गया है। हॉस्पिटलों में बायो मेडिकल वेस्ट एवं पंजीकरण नवीनीकरण की जांच के साथ जी आई एस मैपिंग की गयी है। सात दिन में कमियां पूरी न करने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।

ये कमियां पाई गईं

  • बायो मेडिकल वेस्ट का पृथकीकरण उत्सर्जन स्थल पर नहीं किया जा रहा है।
  • बायो मेडिकल वेस्ट वांच्छित अथवा शासन द्वारा निर्धारित रंगों में उपलब्ध नहीं हैं ।
  • बायो मेडिकल वेस्ट नोडल अधिकारी नामित न किये जाने के कारण स्टाफ प्रशिक्षित नहीं है।
  • चिकित्सीय अभिलेखों का रख रखाव यथोचित नहीं है।
  • लॉग बुक नियमित एवं अपडेट नहीं किया जा रहा है।

Related Articles