Home » एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जुड़ेगा आगरा

एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जुड़ेगा आगरा

by admin

आगरा को जल्द ही सात बड़े शहरों से सीधी उड़ान मिलने वाली है। ये संभव हुआ है सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कारण, जिन्होंने शुक्रवार देर रात तक चली संसद की कार्रवाई के दौरान लोकसभा के पटल पर आगरा की एयर कनेक्टिविटी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद बघेल ने पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही संपन्न आगरा की आर्थिक विपन्नता का एक कारण आगरा से अन्तर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का नहीं होना बताया।

सांसद के संबोधन के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जोड़ने की घोषणा संसद में ही कर दी।

संसद में कई बार आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से जोड़ने का मुद्दा उठा चुके आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को जब शुक्रवार को “बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट” के पक्ष में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सिटी ऑफ ताज के दिनों-दिन गिरते पर्यटन व्यवसाय को उड़ान देने के लिए आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने की मांग केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखी। आगरा के सांसद ने एयर कनेक्टिविटी के मामले में आगरा को दुनिया का सबसे बदनसीब शहर बताया। उन्होंने कहा कि आगरा के लिए 1972 में दिल्ली से वाया आगरा खजुराहो, बनारस और नेपाल के लिए उड़ान थी, पिछले 47 सालों में यमुना और गंगा से काफी पानी बह चुका है, लेकिन आगरा एयर कनेक्टिविटी जस की तस है।

आगरा के सांसद प्रो. बघेल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कोई भी व्यक्ति भारत आता है, तो वह ताजमहल को देखने जरुर आता है उसके बाद वह अन्य शहरों में भी जाता है, इसलिए आगरा के लिए विभिन्न शहरों से नियमित उड़ान जरुरी है। सांसद ने लोकसभा में कहा कि आगरा की जो मांग है वह अपेक्षित भी है, आगरा के लोग प्रतीक्षारत भी हैं इस मामले में आगरा के लोग आक्रोशित भी हैं सांसद ने कहा कि आगरा के 10 हजार से अधिक बच्चे कोटा और 10 हजार से अधिक बच्चे बैंगलोर में अध्ययन के लिए जाते हैं, इसलिए नियमित उड़ान की जरुरत है। सांसद ने कहा कि विश्व की किसी भी देश की राजधानी और देश के हर प्रदेश की राजधानी से नियमित उड़ान का स्कोप आगरा से है।

सांसद ने टोका-टाकी के बीच अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी। सांसद ने लोकसभा में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट का एरिया और वहां एयरफोर्स के प्रतिबंध से संसद को अवगत कराते हुए कहा कि सिविल टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन सिविल हवाई अड्डा के एयरफोर्स क्षेत्र में होने के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिसके लिए एक सीधा रास्ता अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से सिविल टर्मिनल तक एक डेडीकेटेड रोड बनाया जाए जिससे आम आदमी वहां पहुंच सके। सांसद ने संसद को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए 55 एकड़ जमीन मुहैया करायी है, जिसकी 80 फीसदी बाउण्ड्री भी बनायी जा चुकी है

सांसद ने निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट के पूरा होने में पर्यावरण और एनजीटी के अड़ंगे की जानकारी देते हुए कहा कि आगरा को बचाने के लिए यहां अंतर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरु होने की आवश्यकता है। आगरा व्हाइट कैटेगिरी में है, जिससे ताजमहल अब आगरा के लोगों के लिए वरदान नहीं अभिशाप बनता जा रहा है। सांसद ने मांग की कि केन्द्र सरकार एनजीटी में ढंग से पैरवी करे तो आगरा की समस्या हल हो सकती है।

सांसद बघेल की मांग का समर्थन करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा के पटल पर जवाब देते हुए कहा कि मांग मजबूत तरीके से रखी गयी है, उन्होंने आगरा-लखनऊ, आगरा-बनारस, आगरा-बैंगलोर, आगरा-भोपाल की उड़ान दिसम्बर में शुरु कराने की घोषणा की ।

दिसम्बर से इंडिगो एयरलाइन्स भरेगी आगरा से इन शहरों में उड़ान

आगरा-वाराणसी- इंडिगो
आगरा-बैंगलोर- इंडिगों
आगरा-भोपाल-इंडिगों
आगरा-लखनऊ -इंडिगों

इसके साथ ही सदन को जानकारी दी कि उड़ान के लिए निम्न एयरलाइन्स तय हो चुकी हैं –
आगरा-दिल्ली – स्पाइस जेट
आगरा-जयपुर – एयर इंडिया
आगरा-मुम्बई – जेट एयरवेज

आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों को जोड़ने का एलान करने के लिए सांसद प्रो. बघेल ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार भी जताया। आपको बता दें कि लोकसभा के इसी सत्र में सांसद बघेल ने आगरा से नियमित उड़ान शुरु करना का मुद्दा तीसरी बार उठाया है, सबसे पहले उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर बोलते हुए इस मुद्दे को उठाया था, उसके बाद विशेष शून्यकाल के दौरान वे इस मुद्दे को उठा चुके थे। शुक्रवार को जब एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट पर उन्हें बोलने का मौका मिला तो उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपक संसद में अपनी बात पुरजोर तरीके से रखी, जिसका प्रतिफल ये मिला कि संसद में मौजूद केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से आगरा को सात बड़े शहरों से जोड़ने की घोषणा के लिए बाध्य होना पड़ा।

Related Articles

Leave a Comment