आगरा। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को आगरा व्यापार मंडल ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में यह मार्च स्पीड कलर लैब से शुरू होकर शहीद स्मारक, संजय प्लेस तक निकाला गया। तीन दर्जन से अधिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने काली पट्टियाँ बांधकर आतंकवाद के प्रति आक्रोश जताया।
प्रदर्शन के बाद शहीदों की आत्मा की शांति एवं सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि देश आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए। केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, हमें सख्ती से जवाब देना होगा ताकि भविष्य में कोई भी हमारे जवानों की ओर आंख उठाकर न देख सके।”
इस अवसर पर आगरा क्लॉथ मर्केंटाइल एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन, आगरा फार्मा संगठन, लुहार गली बाजार समिति, रावत पाड़ा बाजार समिति, ताजगंज व्यापार समिति, प्लास्टिक संगठन, जौहरी बाजार समिति, मोतीगंज व्यापार समिति, हॉस्पिटल रोड व्यापार समिति, आगरा होलसेल हौजरी संगठन, पत्थर संगठन सेवला, बालूगंज ऑटो संगठन, सदर बाजार व्यापारी एसोसिएशन, भगत सिंह पेठा कुटीर उद्योग एसोसिएशन, आगरा इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर एसोसिएशन, दरेसी नंबर एक व्यापार समिति, श्री मोतीगंज व्यापार समिति, सीताराम मशीनरी मार्केट, वशिष्ठ मार्केट एसोसिएशन, आगरा इमिटेशन ज्वैलरी एसोसिएशन, ताजगंज रोड व्यापार समिति, लोहा मंडी व्यापार समिति, पत्थर व्यवसाय समिति, कमला नगर व्यापार समिति, मिठाई विक्रेता संगठन, कपड़ा संगठन, किराना संगठन, संजय प्लेस एसोसिएशन, शो फेडरेशन ऑफ़ आगरा, कैट आगरा, जय झूलेलाल सेवा संगठन, आयुर्वेदिक संगठन, रेडीमेड गारमेंट संगठन, लक्ष्मी मार्केट बेलनगंज, पुरुषार्थी संघ, कसेरट बाजार संघ आदि के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से ठोस और प्रभावी कार्यवाही की मांग की।