Home » Agra Update : एक ही परिवार में 4 संक्रमित, 17 नए मामलों के साथ 2 की मौत

Agra Update : एक ही परिवार में 4 संक्रमित, 17 नए मामलों के साथ 2 की मौत

by admin

आगरा। ताजनगरी में कोरोना के आंकड़ें फिर डराने लगे हैं। पिछले दो दिन में कोरोना के 35 मामले आ चुके हैं। आज 15 जून को कोरोना के 17 नए मामले आएं हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1070 पहुंच गया है। वहीं संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला नहीं थमा रहा है। आज भी 2 मरीजों की मौत हो गयी। इसमें से एक 12 साल की बालिका है, यह एचआईवी से पीडित थी, उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, कोरोना की पुष्टि हुई, इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 82 साल के बोदला निवासी मरीज की तबीयत बिगडने पर भर्ती कराया गया। इनकी भी मौत हो गई है। इसके बाद संक्रमित मृतकों की संख्या 63 पहुंच गई है।

सोमवार को आये 15 नए मामलों में 56 साल के नया ख्वासपुरा निवासी मरीज, 25 साल की शमसाबाद रोड गोपालपुरा निवासी मरीज, 43 साल के कमला नगर निवासी मरीज, 70 साल के खंदारी बाईपास निवासी मरीज, 28 साल की किरावली निवासी मरीज, 65 और 64 साल के कोरोना संदिग्ध पति पत्नी, 39 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 55 साल के नगला पदी निवासी, 48 साल के खेरागढ निवासी, 75 साल के आगरा फोर्ट निवासी, 54 साल के लोहामंडी निवासी, 27 साल के लोहामंडी निवासी और 56 साल की बोदला निवासी महिला मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

आगरा के यमुना पार क्षेत्र के सीता नगर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। पहले एक सदस्य में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद 35 साल की महिला, 36 साल के पुरुष और 62 वर्षीय वृद्ध में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

आज लगभग 12 मरीज डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 881 हो चुकी है। वर्तमान में 126 एक्टिव मरीज हैं। जून में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकडा बढा है। 15 दिन में 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक आगरा में 17049 सैंपल की जांच की जा चुकी है। आगरा में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 62 है जिसमें 38 जोन शहरी इलाकों में और 24 जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

Related Articles