आगरा। योगी सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपनी सभी परीक्षाएं 15 मई तक के लिए स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए यह सूचना दी है कि ‘ शासन के निर्देश पर आगरा विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं 15 मई तक के लिए स्थगित की जाती हैं।’
गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बेकाबू हालात को देखते हुए यूपी बोर्ड की सभी परीक्षाएं स्थगित करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को भी 15 मई तक के लिए टाल दिया है औरआगामी 20 मई की बैठक में परीक्षा संबंधी निर्णय लेने पर विचार करने के लिए कहा है। इसके अलावा सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल व कॉलेज 15 मई तक पूर्णत: तरह बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि आगरा विश्वविद्यालय में जहां सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षाएं होनी थी तो वहीं कई ऐसे छात्र थे जो री एग्जाम या सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने वाले थे लेकिन अब इन सभी छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं और 20 मई को ही परीक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार कोई निर्णय लेगी।