Home » आगरा एसएसपी की नई पहल, दिव्यांगों के लिए उठाया ये कदम

आगरा एसएसपी की नई पहल, दिव्यांगों के लिए उठाया ये कदम

by pawan sharma

आगरा। जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने एक नई पहल शुरू की है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे एसएसपी अमित पाठक ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट निरीक्षण के दौरान एसएसपी अमित पाठक के साथ SP प्रोटोकॉल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान अमित पाठक ने पाया कि यहां आने वाले विकलांगों को सिग्नेचर कराना पड़ता है जिससे भारी परेशानी का सामना होता है। आदमियों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है और ना ही यहां महिलाएं और पुरुषों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आगरा पाठक ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक अब जल्द ही पुलिस कप्तान और कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास विकलांगों के लिए पार्किंग, पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था और महिलाओं-पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था शुरू की जायेगी। जिससे कलेक्ट्रेट आने वाले फरियादियों को कोई दिक्कत ना हो। SSP आगरा अमित पाठक की इस पहल के बाद एक बार फिर पुलिस कप्तान अपने नए मिशन पर हैं।

Related Articles

Leave a Comment