आगरा। आगरा एसएसपी ने आज सोमवार को शाम कड़ी कार्यवाई करते हुए फ़रार दरोगा को निलंबित कर दिया है। वहीं उसके ख़िलाफ़ विवेचना निष्पक्ष तरीके से हो इसलिए उन्होंने विवेचना को क्राइम ब्रांच विवेचना सेल में ट्रांसफर कर दिया है। आगरा एसएसपी सुधीर कुमार सिंह इस मामले को लेकर बेहद ही गंभीर दिखाई दे रहे हैं।
मांगरोल गुर्जर निवासी कृष्ण मुरारी सिंह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। एक नवंबर को उसने रुनकता में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी से पहले उसने फेसबुक लाइव किया था। वीडियो में उसने दरोगा केशव शांडिल्य के अलावा परिवार के ही लाखन, उनके बेटे और पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताया था।
कृष्ण मुरारी की मौत के बाद पिता देवेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के पिता गांव में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। सोमवार को एसएसपी के आदेश पर एएसपी धरना स्थल पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि एसएसपी मामले को लेकर गंभीर हैं। वह दरोगा पर कार्रवाई कर रहे हैं। एसएसपी को गंभीर देख मृतक के पिता ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अब तक विवेचना रुनकता चौकी इंचार्ज गौरव वर्मा द्वारा की जा रही थी। अब विवेचना क्राइम ब्रांच विवेचना सेल में ट्रांसफर कर दी गई है। जांच निष्पक्ष तरीके से हो। इसलिए विवेचना क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर की गई है।