आज 20 दिसंबर की रात 8 बजे से आप परिवहन बसों से रात्रि सफर नहीं कर सकेंगे। ऑनलाइन सुविधा भी बंद कर दी गयी है। 15 जनवरी तक यही रहेगा नियम।
Agra. कोहरे के कारण हो रहे हादसों में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। परिवहन विभाग ने रात्रि में होने वाले घने कोहरे के कारण यात्री सेवाओं को बंद कर दिया है। अब रात्रि 8:00 बजे के बाद रात्रि बस सेवा संचालित नहीं की जाएगी।
आगरा से परिवहन निगम की सभी रोडवेज बसों का संचालन रात 8:00 बजे के बाद बंद हो जाएगा। यह नियम सभी रूटों पर चलने वाली बसों पर लागू होगा। कोहरे के कारण परिवहन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था 15 जनवरी तक लागू रहेगी। आगरा परिवहन विभाग ने भी इस आदेश को अमली जामा पहनाने की कवायद पूरी कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग के एमडी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधकों से जुड़े। उन्हें इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए। रात्रि में कोहरे के कारण दुर्घटनाएं अधिक होती हैं इसीलिए विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है।
मंगलवार रात से ही परिवहन निगम द्वारा कोहरे के कारण रात्रिकालीन बस सेवा का संचालन बंद कर दिया है। आईएसबीटी से संचालित रात्रिकालीन बस सेवा हरिद्वार, देहरादून, लखनऊ, सोनौली पूरी तरह बंद रहेगी। आईएसबीटी पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। 15 जनवरी तक एसी और साधारण बसों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा भी बंद रहेगी। आईएसबीटी और टोल पर एआरएम स्तर के अधिकारियों की रात्रि में ड्यूटी रहेगी।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6