Home » भारतीय रेल में पहला ग्रीन रेटिंग सर्टिफिकेट आगरा रेलवे अस्पताल को मिला

भारतीय रेल में पहला ग्रीन रेटिंग सर्टिफिकेट आगरा रेलवे अस्पताल को मिला

by admin
Agra railway hospital gets first green rating certificate in Indian Railways

Agra. रेलवे अस्पताल आगरा को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल हैदराबाद से गोल्ड रेटिंग प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। आगरा मंडल ने इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करते हुए पूरे भारतीय रेल में गोल्ड केटेगरी में ग्रीन रेटिंग सर्टिफिकेट पाने पर पहला अस्पताल का दर्जा हासिल किया है। इस उपलब्धि से रेलवे अधिकारी और रेलवे अस्पताल के चिकित्सक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

पिछले दिनों इंडीयन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल टीम ने आगरा रेलमंडल के अस्पताल का निरीक्षण किया था। ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल टीम अस्पताल के ऑपरेशन थीयटर, मेल वार्ड, फ़ीमेल वार्ड, ऐड्मिन ब्लॉक, जेनरल वार्ड, कैंटीन, इमर्जेन्सी वार्ड, वेंटिलेशन सिस्टम, रैम्प ऐक्सेस, इलेक्ट्रिक चार्जिंग, सोलर सिस्टम, हेपा फ़िल्टर, एयर प्यूरिफायर, हाउस कीपिंग ईको फ़्रेंड्ली केमिकल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, ड्राई वेट वेस्ट मैनज्मेंट, तनाव रहित कक्ष, बैड्मिंटॉन कोर्ट, हीलिंग गार्डन, ग्रीन शिक्षा साईनेज इत्यादि सभी मानको का गहनता से निरीक्षण किया था और सभी बातों को नोट किया था।

Agra railway hospital gets first green rating certificate in Indian Railways

हैदराबाद की इंडीयन ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल के इस सर्वे में रेलवे अस्पताल आगरा खरा उतरा है और पूरे भारतीय रेल में गोल्ड केटेगरी में ग्रीन रेटिंग सर्टिफिकेट पाने वाला पहला अस्पताल का दर्जा हासिल किआ है।

डीसीएम आगरा रेल मंडल संचित त्यागी और रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि डीआरएम सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व और आगरा मंडल के एडीआरएम मुदित चंद्रा, सीएमएस शोभा दयाल, एईएनएचएम समर्थ अग्रवाल और मंडल के सभी अधिकारियों और स्टाफ के अथक प्रयास से यह अवार्ड मिला है। ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के सर्वे में ग्रीन कन्सल्टंट “डी कैलोरी एनर्जी कन्सल्टंट” के मानकों पर आगरा रेलवे का अस्पताल खरा उतरा है। आगरा रेल मंडल के रेलवे हॉस्पिटल ग्रीन रेटिंग सर्टिफिकेट पाने पर पहला अस्पताल का दर्जा हासिल कर लिया है।

Related Articles