Home » आगरा रेल मंडल ने स्क्रैप माल बेच कमाया 26.9 करोड़ का राजस्व

आगरा रेल मंडल ने स्क्रैप माल बेच कमाया 26.9 करोड़ का राजस्व

by admin
Agra Railway Division earned revenue of 26.9 crores by selling scrap goods

Agra. आगरा मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-2022 में ई -ऑक्शन के माध्यम से लगभग 6500 मीट्रिक टन स्क्रैप बेचा गया। इससे 26.9 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वित्तीय वर्ष में की गई 18.98 करोड़ की बिक्री से 29 फीसदी अधिक है।

सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने बताया कि रेल स्लीपर, वैगन, कोच, लोको, कास्ट लोहा स्लीपर आदि विविध स्क्रैप सामग्री की बिक्री ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाती है। जिसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, वेस्ट बंगाल आदि के व्यापारी खरीदते हैं। पहले आगरा मंडल का स्क्रैप बिक्री के लिए झांसी जाता था, परंतु अब सारा स्क्रैप आगरा मंडल में ही बिक्री किया जाता है।

इसी तरह 2021-22 में उत्तर मध्य रेलवे आगरा द्वारा पार्सल और लगेज लदान से उल्लेखनीय अर्जन किया गया है। वर्ष 2020-21 में, पार्सल ट्रैफिक 16.4 मीट्रिक टन था, जबकि 2021-22 में यह बढ़कर 28.8 मीट्रिक टन हो गया। इसमें से अनुमानित राजस्व पिछले वर्ष के रुपए 5.5 करोड़ की तुलना में इस वर्ष लगभग रुपए 10 करोड़ रहने की संभावना है। अगरा मंडल से पार्सल यातायात के माध्यम से आगरा के कारोबारी कलकत्ता, मुंबई, आदि शहरों तक अपना माल पहुंचाते हैं, जिसमें आगरा से जूता, मथुरा से पूजा सामग्री और धोलपुर से दुग्ध उत्पाद प्रमुख हैं।

Related Articles