Agra. आगरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर आगरा पुलिस का अनोखा अंदाज देखने को मिला। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतने व चालान काटने वाली ट्रैफिक पुलिस एसएसपी मुनिराज के नेतृत्व में गांधीगीरी करती हुई दिखाई दी। एसएसपी मुनिराज और उनके अधीनस्थ अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के चालान नहीं काटे बल्कि गुलाब का फूल देते हुए दिखाई दिए और वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी की जयंती पर आगरा पुलिस शहर के व्यस्तम चौराहे हरीपर्वत पर पहुँचे। इस चौराहे पर आगरा पुलीस हाथों पर फूल लेकर गांधी गिरी करते हुए दिखाई दिए। हरीपर्वत चौराहे पर एसएसपी मुनिराज ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान नहीं काटे बल्कि उन्हें गुलाब का फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियम न तोड़ने के प्रति जागरूक किया और अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
इस अभियान के दौरान एसएसपी मुनिराज को हरीपर्वत चौराहे पर चेकिंग के दौरान उन्हें कुछ लोग सीट बेल्ट पहने बिना ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए तो कुछ लोग बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हुए मिले। सभी के प्रति गांधीगिरी दिखाई गई।
आगरा एसएसपी मुनिराज का कहना था कि आज महात्मा गांधी की जयंती है। इसलिए आज सभी पुलिस कर्मी सड़क पर उतरकर गांधीगिरी दिखाते हुए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया गया और सभी से ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की अपील की।