Home » इटली पर्यटक के मायूसी चेहरे पर आगरा पुलिस ने 20 मिनट में लौटाई ख़ुशी, जानिए कैसे

इटली पर्यटक के मायूसी चेहरे पर आगरा पुलिस ने 20 मिनट में लौटाई ख़ुशी, जानिए कैसे

by pawan sharma

आगरा। ताजमहल घूमने के लिए अपने दोस्त के साथ आगरा आये इटली के पर्यटक का सामान से भरा बैग ऑटो में छूट गया। इस घटना से पर्यटक के चेहरे पर उदासी छा गयी लेकिन पर्यटन पुलिस ने इस पर्यटक के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी। पर्यटन पुलिस ने पर्यटक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पर्यटक के बैग को 20 मिनट में ढूंढ निकाला और पर्यटक को वापस किया। खोया हुआ बैग वापस पाकर पर्यटक के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और पर्यटक ने इसके लिए पर्यटन पुलिस को धन्यवाद दिया।

सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान ने बताया कि पीड़ित पर्यटक इटली का रहने वाला है जो अपने दोस्तो के साथ ताज भ्रमण के लिए ऑटो से आया था लेकिन पर्यटक की गलती से ही उसका बैग ऑटो में छूट गया जिसकी शिकायत पीड़ित पर्यटक ने पर्यटन पुलिस से की थी। पर्यटक की शिकायत पर तुरंत उस ऑटो की खोजकर उस पर्यटक का बैग बरामद किया और 20 मिनट में पर्यटक को सुपुर्द किया।

सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान ने बताया पर्यटक के बैग में 500 यूरो का कैमरा और नगदी व पासपोर्ट था वो सब बैग में मिल गया है। अपना बैग पाकर पर्यटक पर्यटक उत्साहित दिखा और टूरिस्ट पुलिस को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Comment