Home » आगरा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, चारों ओर हो रही तारीफ़

आगरा पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, चारों ओर हो रही तारीफ़

by admin

आगरा। आगरा की एक और थाना पुलिस ने इंसानियत और मानवता की मिसाल पेश की है।दरअसल एक बेटी के कन्यादान में दिक्कत आने की वजह से खाकी वर्दीधारी कन्यादान के लिए खड़ी हो गई।

थाना छत्ता क्षेत्र के कचहरी घाट की रहने वाली तान्या मित्तल के पिता इस समय कोमा में हैं और भाई शारीरिक रूप से विकलांग है। बेटी का विवाह तय हो चुका है ऐसे में आर्थिक संकट से जूझ रही तान्या मित्तल अपने विवाह को लेकर काफी परेशान थी। इस बात की चर्चा जब थाना पुलिस के जहन में आई तो आगरा की थाना छत्ता पुलिस इंसानियत और मानवता के लिए खड़ी हो गई।

थाना पुलिस की ओर से तीस हजार रुपये कन्यादान के लिए तान्या मित्तल को दिए गए हैं ।और पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि पुलिस उसके हर एक संकट में, सुख दुख में साथ खड़ी है।

इस खबर के बाद पुलिस महकमे में इंसानियत और मानवता के चर्चे हैं तो वहीं चारों ओर थाना पुलिस की वाह वाही हो रही है।

Related Articles