Agra. रविवार देर रात एसएसपी बबलू कुमार के व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर पर आये एक मैसेज ने पुलिस के होश उड़ा दिए। इस मैसेज में युवक ने लिखा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी पत्नी, सास और ससुर होंगे। मैसेज करने वाले युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन पता की गई और फिर पुलिस ने दौड़ लगाई। युवक के मिलने पर उसकी काउंसिलिंग की गई। अब उसे पत्नी के साथ बुलाया जाएगा।
एसएसपी के व्हाट्स एप हेल्पलाइन नंबर (9454458046) पर लोग मैसेज और वीडियो के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं। रविवार रात को नंबर पर मैसेज आया। इसमें लिखा था कि ‘मेरी पत्नी मुझे और मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाना चाहती है। मेरी मौत का कारण सिर्फ मेरी पत्नी, उसके पिता और सास होंगी।’ इस मैसेज पर एसएसपी तुरंत हरकत में आये। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। शिकायत करने वाले को काल किया गया, लेकिन उसने कई कॉल रिसीव नहीं किए। बाद में उसने बात की।
पीड़ित युवक ने कहा कि पत्नी घर से तीन लाख रुपये और जेवरात लेकर अपने पिता के पास चली गई है। इससे वह मानसिक तनाव में है। खुदकुशी करने जा रहा है। इस पर पुलिस ने उससे पता पूछा। मगर, उसने पता बताने से मना कर दिया। इस पर सर्विलांस की मदद से शिकायतकर्ता की लोकेशन निकाली गई। यह सिकंदरा क्षेत्र की निकली। इस पर सिकंदरा पुलिस को युवक के पास जाने के निर्देश दिए गए। पुलिस कुछ ही देर में घर पहुंच गई। युवक सिकंदरा क्षेत्र स्थित गौरी कुंज कालोनी का रहने वाला था।
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि युवक पत्नी के मायके जाने से परेशान था। इस पर उसकी काउंसिलिंग की गई। उसे बताया कि कोई भी समस्या पर पुलिस मदद करेगी। वह परेशान नहीं हो। अगर, पत्नी से कोई शिकायत है तो उसे दूर करा दिया जाएगा। दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उससे कहा कि आत्महत्या किसी भी समस्या को समाधान नहीं है। इससे परिवार की परेशानी बढ़ती है। इस पर युवक मान गया। उसने यही कहा कि अब वह ऐसा कुछ भी नहीं करेगा। इस पर पुलिस लौट आई। अब दोनों को थाने बुलाकर काउंसिलिंग की जाएगी।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9