Home » आगरा मेट्रो के शिलान्यास का कार्यक्रम आगे खिसका, ये रही वज़ह

आगरा मेट्रो के शिलान्यास का कार्यक्रम आगे खिसका, ये रही वज़ह

by admin
PM Modi will inaugurate the Agra Metro Rail project online, CM Yogi will also be present

Agra. 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा होने वाला आगरा मेट्रो (Agra Metro) का वर्चुअल शिलान्यास (Virtual Foundation Stone) कार्यक्रम स्थगित हो गया है। वर्चुअल शिलान्यास के लिए तैयारियां की जा रही थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भी आगरा आना था, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री को अत्यधिक व्यस्तता के कारण शिलान्यास के लिए समय नहीं मिल रहा। छह दिन बाद शिलान्यास होने की संभावना है, इसके लिए पांच दिसंबर (December) तक नई तिथि घोषित होगी।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) के डीजीएम पंचनान मिश्रा ने बताया कि 23 तारीख को जारी हुए कार्यक्रम के मुताबिक एक दिसंबर को प्रधानमंत्री को उद्घाटन करना था लेकिन अब यह कार्यक्रम आगे बढ़ गया है। जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी। वहीं पंचानन मिश्रा के मुताबिक शिलान्यास की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

आगरा मेट्रो का काम यहां तक पहुंचा –

ताजनगरी में सबसे पहले मेट्रो का प्राथमिकता वाला कॉरिडोर ताजपूर्वी गेट स्टेशन से जामा मस्जिद स्टेशन (Jama Mosaq Station) तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन हैं। बसई, फतेहाबाद रोड और ताजपूर्वी गेट स्टेशन के लिए सेम इंडिया विल्टवेल ने काम शुरू कर दिया है। बैरिकेडिंग खत्म होने के बाद यहां सबसे पहले डिवाइडर पर पिलर खड़े करने के लिए नींव भरने के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे।

सिकंदरा से ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किमी की पहली मेट्रो लाइन पर छह स्टेशनों का कॉरिडोर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) को दो साल दिसंबर 2022 तक चालू करना है। यूपीएमआरसी के डीजीएम पंचानन मिश्रा (DGM Panchanan Mishra) ने कहा कि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। 

Related Articles