Home » आगरा मेट्रो: सभी स्टेशनों पर होगी लिफ्ट, जितनी बार होगा लिफ्ट का प्रयोग, उतनी बार बनेगी बिजली

आगरा मेट्रो: सभी स्टेशनों पर होगी लिफ्ट, जितनी बार होगा लिफ्ट का प्रयोग, उतनी बार बनेगी बिजली

by admin
Agra Metro: There will be lift at all stations, the number of times the lift is used, the more electricity will be generated

आगरा। आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पर होगी लिफ्ट। जितनी बार होगा लिफ्ट का प्रयोग, उतनी बार बिजली का उत्पादन होगा।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन #UPMRC द्वारा प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में स्टेशन की फिनिशिंग के साथ ही लिफ्ट इंस्टॉलेशन का काम भी किया जा रहा है। वर्तमान समय में ताज ईस्ट गेट एवं बसई में दोनों ओर कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने वाली लिफ्ट का इंस्टलॉलेशन किया जा रहा है। आगरा मेट्रो द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी लिफ्ट रीजेनरेटिव प्रणाली से लैस होंगी, जिससे लिफ्ट के हर बार रुकने की प्रक्रिया से बिजली का उत्पादन होगा।

दो स्टेशन पर सिविल निर्माण कार्य पूरा
बता दें कि प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में दो स्टेशन ताज#Taj ईस्ट गेट एवं बसई मेट्रो स्टेशन पर सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फिलहाल, यहां यूपी मेट्रो द्वारा फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही इन दोनों स्टेशनों पर (दोनों ओर) कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने हेतु लिफ्ट इंस्टॉलेशन का काम किया जा रहा है।

कंपनी की लिफ्ट लगाई जा रही
आगरा मेट्रो के सभी स्टेशनों पर जॉनशन लिफ्ट प्रा. लि. Johnson Lift Pvt. Ltd. कंपनी की लिफ्ट लगाई जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन द्वारा ग्राउंड लेवल से कॉन्कोर्स एवं कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए लिफ्ट एवं एस्किलेटर्स लगाए जा रहे हैं।

वर्तमान समय में ताज ईस्ट गेट एवं बसई में दोनों ओर कॉन्कोर्स से प्लेटफॉर्म तक जाने वाली लिफ्ट का इंस्टलॉलेशन किया जा रहा है।

यात्रियों के लिए लिफ्ट एवं एस्किलेटर्स होंगे
शहर में मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की सुविधा हेतु ऐलिवेटिड स्टेशनों पर लिफ्ट एवं एस्किलेटर्स होंगे जिसकी मदद से बुजुर्ग, दिव्यांग एवं जरूरतमंद यात्री आसानी से मेट्रो सेवा का लाभ उठा पाएंगे। इसके साथ ही विश्वस्तरीय डिपो परिसर की वर्कशॉप बिल्डिंग में लिफ्ट इंस्टॉल की जा रही है।

रीजेनरेटिव प्रणाली से लैस होंगी लिफ्ट
आगरा मेट्रो द्वारा प्रयोग की जाने वाली लिफ्ट रीजेनरेटिव प्रणाली से लैस होंगी। यात्री सेवा शुरू होने के बाद बार-बार लिफ्ट के प्रयोग से बिजली का उत्पादन होगा। उदाहरण के तौर पर यदि कोई लिफ्ट दिन में 100 यूनिट उपयोग करेगी तो रीजेनरेटिव प्रणाली के जरिए वह लिफ्ट 37 यूनिट का उत्पादन भी करेगी, जिसे सप्लाई में वापस भेज दिया जाएगा।

रीजेनरेटिव प्रणाली से युक्त लिफ्ट द्वारा उत्पादित की गई बिजली के आंकलन हेतु मीटर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही आगरा मेट्रो में लगाए जाने वाले एस्केलेटर्स में भी पावर सेविंग की सुविधा होगी। यात्री सेवा के दौरान यदि कोई एस्किलेटर 45 सेकंड तक प्रयोग में नहीं रहता है, तो वह स्वत: ही धीमा हो जाएगा, इसके बाद भी यदि अगले 15 सेकंड तक एस्केलेटर पर कोई आवागमन नहीं होता वह खुद बन्द हो जाएगा।

दो कॉरिडोर में बनेंगे 27 स्टेशन
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment