Home » Agra Metro Project : ताज ईस्ट गेट स्टेशन से बसई स्टेशन तक पाइलिंग का काम हुआ पूरा

Agra Metro Project : ताज ईस्ट गेट स्टेशन से बसई स्टेशन तक पाइलिंग का काम हुआ पूरा

by admin
Agra Metro Project: Piling completed from Taj East Gate Station to Basai Station

आगरा। पर्यटन नगरी आगरा में विश्वस्तरीय मेट्रो निर्माण का काम लगातार जारी है। 6 महीने से भी कम वक्त में यूपी मेट्रो ने प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ताज ईस्ट गेट स्टेशन से बसई स्टेशन तक की पाइलिंग पूरी कर ली है। अब तक पूरे ऐलिवेटिड कॉरिडोर में 445 पाइल, 57 पाइल कैप व 24 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही आगरा मेट्रो के पहले स्टेशन ताज ईस्ट गेट में हॉरिजोंटल बीम का निर्माण किया जा रहा है।

बता दें कि ताज ईस्ट गेट से जामा मस्जिद को बीच बन रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर में तीन ऐलिवेटिड व तीन भूमिगत स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। फिलहाल, प्रायोरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में निर्माण कार्य जारी है। इस भाग को तीन ऐलिवेटिड स्टेशन (ताज ईस्ट गेट- बसई- फतेहाबाद रोड) सहित चार सेक्शन में बांटा गया है जो कि पी4 (डेड एंड से ताज ईस्ट गेट), पी3 (ताज इस्ट गेट से बसई), पी2 (बसई से फतेहाबाद रोड), पी1 (फतेहाबाद रोड से रेम्प) हैं।

Agra Metro Project: Piling completed from Taj East Gate Station to Basai Station

ऐलिवेटिड भाग में कुल 684 पाइल का निर्माण किया जाना है, जिसमें कि 445 पाइल का निर्माण पूरा किया जा चुका है। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट से बसई स्टेशन तक पाइलिंग पूरी हो चुकी है। पी4 सेक्शन (डेड एंड) से बसई स्टेशन के बीच 271 सेक्शन में 193 पाइल निर्माण किया गया है। पी4 सेक्शन में 32 पाइल, 8 पाइलकैप व 8 पीयर (पिलर) का निर्माण किया जा चुका है।

ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन में ‘ए’, ‘बी’ और ‘सी’ ग्रिड में कुल 69 पाइल के निर्माण के साथ ही पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। बी ग्रिड में 6 पीयर पहले ही बनकर तैयार हो गए थे, ऐसे में यहां अब हॉरिजोंटल बीम का निर्माण किया जा रहा है। इस स्टेशन के लिए कुल 18 पाइलकैप व 18 पीयर का निर्माण किया जाना है, जिसमें कि 11 पाइलकैप व 7 पीयर का निर्माण किया जा चुका है।

Related Articles