Home » आगरा मेट्रो : डायवर्जन के लिए बमरौली कटारा यार्ड में आर्च गर्डर के कास्टिंग का काम शुरू

आगरा मेट्रो : डायवर्जन के लिए बमरौली कटारा यार्ड में आर्च गर्डर के कास्टिंग का काम शुरू

by admin
Agra Metro: Casting of arch girder started at Bamrauli Katara yard for diversion

आगरा। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। अभी तक मेट्रो लाइन के सीधे ट्रैक के लिए पाइल कैप तैयार करने के साथ डी गर्डर और यू गर्डर लगाए जा रहे थे लेकिन अब मेट्रो ट्रेन के डायवर्जन के लिए आर्च गर्डर का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है। बताते चलें कि बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में आर्च गर्डर तैयार किए जाएंगे फिर इन्हें एलिवेटेड ट्रैक पर रखा जाएगा। फतेहाबाद रोड पर तीन एलिवेटेड स्टेशन निर्माणाधीन हैं।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यूपीएमआरसी द्वारा लगभग 3.2 किलोमीटर लंबे एलिवेटर सेक्शन में कुल 171 पाइल कैप जाने हैं जिसमें से 150 पाइल कैप तैयार हो चुके हैं। इन पाइल कैपों के ऊपर से एलिवेटेड ट्रैक तैयार होगा जिसके लिए लगातार यू गर्डर रखे जा रहे हैं।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि आर्च गर्डर से वाया डक्ट आकर्षक नजर आएगी। जल्द ही पहले चरण में छह स्टेशन के प्राथमिकता वाला कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है जिस पर मेट्रो का ट्रायल किया जाएगा। अभी ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद की स्टेशन निर्माणाधीन है। इसके बाद ताजमहल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद सहित सात अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन तैयार होंगे।

Related Articles