Home » सड़क खुदाई करने वाली प्राइवेट कंपनियों को आगरा मेयर ने दी ये चेतावनी

सड़क खुदाई करने वाली प्राइवेट कंपनियों को आगरा मेयर ने दी ये चेतावनी

by admin

आगरा। स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे की अंडर ग्राउंड केबिल डालने का कार्य कर रही प्राइवेट कंपनी की लापरवाही से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल पाइप लाइन को सही करने और सड़क को दुरुस्त करने के चल रहे कार्य का बुधवार सुबह महापौर नवीन जैन ने निरीक्षण किया। क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन के कारण नेहरू नगर से दीवानी की तरफ जाने वाली सड़क के नुकसान को देखकर महापौर आक्रोशित हो उठे और मौके पर मौजूद कंपनी के कार्य को देख रहे लोगों को कार्य में लापरवाही बरतने पर जमकर लताड़ लगाई। इतना ही नहीं मौके पर पहुँचे जलकल के अधिकारियों को भी आड़े हाथ लिया। महापौर ने निगम के अधिशाषी अभियंता निर्माण आर.के सिंह और जलकल के अधिशाषी अभियंता वी.बी सिंह को सीसीटीवी लाइन बिछाने का काम कर रही कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही और नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बताते चलें कि शहर के प्रमुख स्थानों और मार्गो पर स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी लगाए जाने के लिए अंडर ग्राउंड लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दीवानी से नेहरू नगर की ओर सीसीटीवी के लिए अंडर ग्राउंड केबिल डालने का काम कर रही कंपनी की लापरवाही से पेयजल की दो पाइपलाइन 8 इंच और 4 इंच फट गयी। पाइप फट जाने से अंदर ही अंदर पानी भरने लगा और जमीन पोली होते ही सड़क धंस गयी। इसकी जानकारी होने पर महापौर ने तुरंत जलकल अधिकारियों को इस समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये थे।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने मौके पर मौजूद कंपनी के ठेकेदार से अंडर ग्राउंड लाइन डाले जाने की परमिशन मांगी तो वह परमिशन नहीं दिखा सके। महापौर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को इस कार्य में लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कराने और नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिये जिसके बाद जलकल और निगम ने नुकसान का मुआयना कराया और फिर लगभग 7 लाख 82 हजार का नोटिस जारी किया गया। इसमें निगम की ओर से सड़क के नुकसान के लिए 4 लाख 72 हजार और जलकल ने पाइप लाइन क्षतिग्रस्त के नुकसान की भरपाई के लिए लगभग 3 लाख 10 हजार का नोटिस जारी किया।

महापौर ने कड़े शब्दों में उन सभी कंपनियों को चेतावनी दी है जो ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए सड़क खोदकर अंडर ग्राउंड केबिल बिछाती है। महापौर ने कहा कि अगर कंपनियों ने नगर निगम और जलकल से बिना अनुमति के खुदाई की और कोई हादसा हुआ तो मुकदमा झेलने के साथ नुकसान की भरपाई करने के लिए भी तैयार रहें।

इन दौरान अधिशासी अभियंता जलकल वी.बी सिंह, अवर अभियंता जलकल अनूप सूद मंडल अध्यक्ष मनोज बघेल, मंडल महामंत्री मनीष अग्रवाल, पार्षद श्यामवीर सिंह, संदीप जैन, मौजूद रहे।

Related Articles