Home » आगरा मेयर ने सपरिवार थालियां-शंख बजाकर कोरोना से जंग लेने वालों का बढ़ाया उत्साह

आगरा मेयर ने सपरिवार थालियां-शंख बजाकर कोरोना से जंग लेने वालों का बढ़ाया उत्साह

by admin

आगरा। कोरोन के बढते प्रकोप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू के लिए अपील की थी और जनता कर्फ्यू के दौरान इस वायरस से निपटने के लिए मैदान में लगे हुए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस अधिकारी कांस्टेबल, यातायात पुलिस, सरकारी विभागों के कर्मचारी और निगम के अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के उत्साहवर्धन और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए 22 मार्च को शाम 5 बजे घरों से बाहर निकल कर तालियां, थालियां, घंटी और शंख बजाने का आवाहन किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आवाहन का असर आगरा में भी देखने को मिला। शाम के 5 बजते ही महापौर नवीन जैन ने इस संक्रमित बीमारी से निपटने में जुटे समस्त विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों के उत्साहवर्धन और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पूरे परिवार के साथ छत पर खड़े होकर थाली, शंख और घंटियां बजाई।

जैसे ही महापौर और उनके परिवार ने तालियां, थालियां और शंख बजाना शुरू किया तो आसपास के लोग भी अपनी छत और खिड़कियों पर निकल आये और अपनी सुविधा के अनुसार थालिया, शंख व घंटी बजाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन को सफल बनाने में लग गए।

महापौर नवीन जैन का कहना था कि कोरोना संक्रमित बीमारी है और बचाव व सावधानी ही इसका इलाज है। कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू और कोरोना को रोकने में जुटे लोगों के लिए तालियाँ, थालियां, शंख व घण्टिया बजाने की अपील की थी। आज सभी ने जनता कर्फ्यू का पालन तो किया ही है वहीं मेरे और मेरे परिवार के साथ समस्त शहरवासियों ने थालिया, शंख व घण्टिया बजाकर कोरोना से निपटनें में जुटे लोगों का उत्साहवर्धन किया है, साथ ही महापौर ने शहरवासियों का भी आभार जताया जिन्होंने अपने देश के लिए जनता कर्फ्यू का 100 % पालन किया।

Related Articles