Home » आगरा मास्टर प्लान ड्राफ़्ट – 2031 वेबसाइट पर हुआ अपलोड, वह भी आधा अधूरा

आगरा मास्टर प्लान ड्राफ़्ट – 2031 वेबसाइट पर हुआ अपलोड, वह भी आधा अधूरा

by admin
Agra Master Plan Draft - 2031 uploaded on website, that too half incomplete

आगरा। 3 दिन पहले आगरा विकास प्राधिकरण यानी कएडीए द्वारा जारी किए गए आगरा मास्टर प्लान ड्राफ्ट 2031 को जारी करने के बाद अब इस ड्राफ्ट की कॉपी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। वेबसाइट पर अपलोड किए गए 66 पेज के ड्राफ्ट से जुड़ा एक भी नशा नहीं दिखाया गया है। जल्दबाजी में जारी किए गए इस ड्राफ्ट में जहां कई खामियां होने के दावे किए जा रहे हैं तो वहीं वेबसाइट पर अपलोड किए गए इस ड्राफ्ट को आधा अधूरा बताया जा रहा है।

वेबसाइट पर अपलोड किए गए ड्राफ्ट में आगरा मास्टर प्लान को जिस तरह से दिखाया गया है, उसमें भू उपयोग की जानकारी ही नहीं है। शहर में पांच जगह नगर निगम, एडीए कार्यालय, कमिश्नरी, कलेक्ट्रेट और सदर तहसील में जो नक्शे रखे गए हैं उससे जुड़ा ड्राफ्ट और ब्यौरा नहीं रखा गया। ऐसे में आधे अधूरे मास्टर प्लान को देखने आ रहे लोग घनचक्कर बन रहे हैं। मास्टर प्लान का ड्राफ्ट देख रहे शहर से जुड़े संभ्रांत लोगों का कहना है कि जब पूरी तरह से बनकर या छपकर आ जाता तभी रखा जाता। क्योंकि नक्शे में पूरी जानकारी सही से स्पष्ट न होने के कारण वे आपत्तियां और सुझाव देने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।

वेबसाइट पर ड्राफ्ट देखने के बाद एडीए ऑफिस पहुंचे प्रमोद सिंघल ने बताया कि नक्शे में रमाडा होटल के पास पर्यटन के लिए जगह छोड़ी गई थी, जहां पर ग्रीन बेल्ट दिखाई गई है लेकिन ड्राफ्ट में वह नहीं है। इसी तरह फतेहाबाद रोड पर मुगल होटल के साइड वाले रोड को आवासीय में दिखाया गया है जबकि वहां एडीए ने कमर्शियल नक्शे पास किए हैं।

इस पर सफाई देते हुए मुख्य नगर नियोजक आरके सिंह ने बताया कि ड्राफ्ट छपाई के लिए गया है। सोमवार या मंगलवार से सभी जगहों पर रखवा दिया जाएगा। नक्शे में अलग-अलग रंग से भूख उपयोग प्रस्तावित किए गए हैं, उनसे समझ सकते हैं।

Related Articles