Home » आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़ाई तेज़ गाड़ी तो होगा चालान, जाने क्यों

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दौड़ाई तेज़ गाड़ी तो होगा चालान, जाने क्यों

by pawan sharma

आगरा। अगर आप आगरा और लखनऊ एक्सप्रेस वे से सफर कर रहे है तो ध्यान रखिये की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के बीच का सफर तीन घंटे से पहले तय नही होना चाहिए। अगर आपने या फिर आपके ड्राइवर ने ऐसा किया तो आपका चालान हो सकता है और आपको जुर्माना भरना होगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने यह कदम उठाया गया है। इस कदम से वाहन चालकों की गति सीमा पर अंकुश लगाने के लिए ई-चालान की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा आगरा (21 किलोमीटर) व लखनऊ (290 किलोमीटर) पर स्थापित किए गए आधुनिक उपकरणों द्वारा ली गई फोटो आदि डाटा की रिपोर्ट एकत्रित की जाएगी और ई-मेल के माध्यम से लखनऊ व आगरा जिले के एसपी ट्रैफिक के कार्यालय को भेज कर ई-चालान जारी कराया जाएगा। इस संबंध में यूपीडा ने एसएसपी लखनऊ व एसएसपी आगरा को पहले ही अनुरोध पत्र भेजा था।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चालक तेजगति से वाहन चलाते हैं उनकी वाहन गति तय सीमा से अधिक होती थी जिसके कारण आये दिन हादसे होते है। यूपीडा ने आगरा और लखनऊ दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था की गई है कि यदि कोई वाहन आगरा से लखनऊ अथवा लखनऊ से आगरा तक की दूरी तीन घंटे से पहले तय कर लेता है तो उसका निश्चित चालान किया जाएगा। अब तक 25 ई-चालान जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment