Agra. अगर आप सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आंख आप पर शिकंजा कस देगी। आप पर ई चालान के माध्यम से जुर्माना लगाया जाएगा। अगर ट्रैफिक नियम तोड़ने की कार्रवाई कई बार की गई है तो उसे पर जुर्माने के अलावा वाहन सीज के साथ अन्य कड़ी कार्यवाही भी संभव हो सकती हैं।
1 महीने में 60000 चालान
यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर आगरा ट्रैफिक पुलिस शिकंजा कस रही है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के ई चालान किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस एक महीने में लगभग 60 हजार से अधिक चालान कर रही है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
अधिक चालान वाले वाहनों की बन रही सूची
डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने बताया कि देखने में आ रहा है कि एक वाहनों के कई बार चालान हो चुके हैं और इस तरह के वाहनों की संख्या एक दो नहीं बल्कि काफी है। इसीलिए अधीनस्थों को ऐसे वाहनों के भी सूची बनाने को कहा गया है जिसके कई बार चालान हो चुके हैं। ऐसे वाहनों और उन्हें चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्हें चिन्हित कर सीज करने का काम किया जाएगा।
कमर्शियल वाहनों पर विशेष निगेहबानी
डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने बताया कि सड़क पर दौड़ने वाले कमर्शियल वाहनों पर भी तीसरी आंख से निगेहबानी की जा रही है। आगरा उन वाहनों के भी अधिक चालान है तो वो भी सीज होंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने आगरा वासियों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से बचें।