Home » आगरा को मिलने जा रहीं हैं इलेक्ट्रिक बस, सीएम योगी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

आगरा को मिलने जा रहीं हैं इलेक्ट्रिक बस, सीएम योगी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ

by admin
Agra is going to get electric bus, CM Yogi will launch virtual

आगरा। मंगलवार को सीएम योगी ताजनगरी को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देंगे। पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण रहित यातायात की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सीएम योगी आगरा सहित प्रदेश के 7 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। बताते चलें कि पहले चरण में आगरा को 5 इलेक्ट्रिक बस मिलेंगी।

आगरा में ईदगाह बस स्टेशन पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। यहां से सीएम योगी वर्चुअल जुड़ेंगे। रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, राज्यमंत्री जीएस धर्मेश और रामबाबू हरित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वर्चुअल रूप से सीएम योगी द्वारा इलेक्ट्रिक बस परिचालन को शुभारंभ करने के साथ ही मौके पर मौजूद सभी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया जाएगा।

बताते चलें कि पहले चरण में आगरा शहर को 5 इलेक्ट्रिक बस मिल रही है यह इलेक्ट्रिक बस आगरा कैंट से भगवान टॉकीज सहित अन्य चार रूटों पर दौड़ेंगी। आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित ये बसें प्रदूषण रहित और वातानुकूलित है। भविष्य में आगरा शहर को और इलेक्ट्रिक बस मिलने के बाद न केवल यातायात व्यवस्था में यात्रियों को सहूलियत मिलेगी बल्कि इन बसों से प्रदूषण भी न के बराबर होगा।

Related Articles