Home » आगरा जीआरपी कैंट ने 15 किलो गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

आगरा जीआरपी कैंट ने 15 किलो गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

by pawan sharma

आगरा। आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2024 एवं उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अवैध मादक पदार्थ /गांजा की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी की टीम को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट प्लेटफार्म नं0- 06 के नीचे रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट पर अभियुक्त को 15 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

अभियुक्तगण का नाम व पता

  1. फारुख पुत्र असगर निवासी- ग्राम गंगेरू थाना कांधला जिला शामली उम्र लगभग 34 वर्ष
    पंजीकृत अभियोग
    1-मु0अ0सं0 126/2024 धारा 8/20 NDPS Act,

बरामदगी का विवरण
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 15 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा बरामद कीमत लगभग 2,25,000/-रूपये

अभियुक्तगण ने बरामद गांजा के बारे में बताया कि यह अबैध गांजा ट्रेन से उडीसा से लेकर आया हूँ तथा सप्लाई करने के लिये शामली ले जा रहा था ।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री देववृत यादव थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, हे0का0 विनय कुमार, दिनेश भाटी थाना जीआरपी आगरा कैंट, लोकेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट, कां0 योगेन्द्र, भूपेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैण्ट, एएसआई राजाराम मीणा, हे0कां0 नदीम खां CPDS टीम RPF पोस्ट आगरा कैण्ट शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment