Home » कार्रवाई न करने के लिए धमकाया तो आगरा के चिकित्सक को पड़ा हार्ट अटैक, 4 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़

कार्रवाई न करने के लिए धमकाया तो आगरा के चिकित्सक को पड़ा हार्ट अटैक, 4 के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़

by admin
Agra doctor suffered heart attack when threatened not to take action, case registered against 4.

आगरा। अपनी विवाहित बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद उसका मुकदमा लड़ रहे आगरा के एक सर्जन डॉक्टर को रिश्तेदारों ने कार्रवाई न करने के लिए धमकाया तो इससे डॉक्टर को हार्ट अटैक आ गया जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।

बताते चलें कि आगरा में स्वामी बाग निवासी डॉ रोशन लाल का मदिया कटरा पर क्लीनिक है। उन्होंने अपनी बेटी अंशिका की शादी 9 साल पहले पंजाब के मोहाली निवासी गौतम खन्ना के साथ की थी, उनके दो बेटे हैं। आरोप है कि ससुराल में पैसों के लिए अंशिका का उत्पीड़न किया जाता था इसके चलते उन्होंने रिपोर्ट भी लिखाई थी।

इसी दौरान बीते 3 नवंबर को अंशिका की ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस पर पिता डॉ रोशन लाल ने दामाद और ससुराल वालों के खिलाफ मोहाली के थाना मटूर सेक्टर 71 में मुकदमा दर्ज करा दिया था और दोनों बच्चों को अपने साथ ले आये थे।

मृतक विवाहिता की बहन नीलू चेलानी ने बताया कि आगरा में दामाद गौतम के मामा हरदीप मिड्ढा, मामी कुसुम, विनोद आदि रहते हैं। ससुराल के लोग बच्चों को ले जाने के लिए दबाव बना रहे थे जिससे मुकदमे में समझौता कर लें। रविवार के दिन यह सभी उनके घर आए झगड़ा कर राजीनामा का दबाव बनाया, इसके चलते उनके पिता को दिल का दौरा पड़ गया। वे पहले से ही दिल के मरीज हैं।

थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि इस मामले में हरदीप सहित अन्य तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी के खिलाफ विवेचना की जा रही है। वहीं दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉ. रोशन लाल को दिल्ली गेट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles