Home » आगरा डीएम पी. एन. सिंह के इस बयान पर भड़के कांग्रेसी, राज्यमंत्री को भी लिया निशाने पर

आगरा डीएम पी. एन. सिंह के इस बयान पर भड़के कांग्रेसी, राज्यमंत्री को भी लिया निशाने पर

by admin

आगरा। एक मजदूर प्रवासी महिला द्वारा अपने बच्चें को सूटकेस पर लिटाकर और उसे रस्सी से खींचने वाले वीडियो पर आगरा डीएम जो प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं उसको लेकर कांग्रेसियों में ख़ासा नाराजगी देखने को मिल रही है। डीएम आगरा के बयान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना है कि आज ठगी, लूट और कानूनन गुलामी के नए दौर में शासन और प्रशासन की संवेदनाएं बिल्कुल मर चुकी हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण डीएम प्रभु नारायण सिंह का बयान है।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना डीएम आगरा प्रभु नारायण सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। वे सत्ता के मद में चूर है। गरीब प्रवासी महिला मजदूर के अपने बच्चे को सूटकेस पर सुलाकर और फिर उसे रस्सी से खींचकर ले जाने वाले वीडियो पर कहा है कि वो भी बचपन में ऐसे जाते थे। उनका दिमाग यह सोचने पर मजबूर नहीं हो रहा कि तुम खुशी से सूटकेस पर बैठते थे जबकि हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचने के प्रयास में जुटे इन प्रवासी मजदूरों की ये मजबूरी है। इनकी मदद करने के बजाए उनकी मजबूरी का मजाक उड़ाया जा रहा हैं।

इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह को भी उनके दिए गए बयान पर घेरा है। राज्यमंत्री ने कहा था कि ‘आगरा में सभी ठीक है, कोई भी कोविड 19 से संक्रमित नहीं मरा है। हमारा आगरा सभी प्रकार से सकुशल है।’ जिला अध्यक्ष ने कहा कि आगरा वुहान हो चुका है। जो संक्रमित हैं उनको सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है और नॉन कोविड संक्रमित तो इलाज के अभाव में लगातार दम तोड़ रहे है। आए दिन सामने आ रही एसएन व क्वॉरेंटाइन सेंटरों की वीडियो स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की पोल खोल रही है। वहां पर जानवरों जैसा व्यवहार किया जाता है लेकिन राज्यमंत्री को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है।

इस मामले पर पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि इस तरह का बयान देकर जिलाधकारी आगरा ने मजदूर की मजबूरी का मजाक उड़ाया है। इतने बड़े प्रशासनिक पद पर रहकर इस तरह का बयान जिलाधकारी को शोभा नही देता है। जिलाधिकारी ने मानवता को शर्मशार कर दिया है। पीसीसी सदस्य प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि जिलाधकारी पीएन सिंह ने इस तरह का बयान देकर अपनी संवेदनहीनता को दर्शा दिया है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव ने जिला अधिकारी आगरा द्वारा की गई टिप्पणी को गैर ज़िम्मेदाराना कहा है। उनका कहना है कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है, वह भी मजदूरों के प्रति निष्ठुर बनी हुई मोदी जी व योगी जी की तरह ही सत्ता के हिसाब से इस प्रकार की असंवेदशील टिप्पणी कर रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी विनोद बंसल ने कहा कि जिला अधिकारी ने एक मजदूर की मजबूरी का मजाक उड़ाया गया है। वर्तमान में जो प्रवासी मजदूर की स्थिति है उससे जिला अधिकारी गुजर कर देखें तो उन्हें पता चलेगा कि भूखे-प्यासे हज़ारों किमी के सफर पर सूटकेस पर बच्चे को लिटा कर रस्सी से खींच कर ले जाने का दर्द क्या है।

Related Articles